एन.एच.ए.आई द्वारा मानक के विपरीत निर्माण पर भड़के चिकित्सक, तोड़ा गेट

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो

नौतनवां/महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा मानक के विपरीत निर्माण किया जा रहा है। उसका एक उदाहरण आज देखने को मिला है।

नौतनवां कस्बे के बाईपास पर स्थित डॉक्टर घनश्याम कुंवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री तथा मुख्य गेट
के निर्माण में घटिया दर्जे के सामग्री के इस्तेमाल पर भड़के स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ने कार्य को रोकते हुए पूरे मामले से पत्रकारों को अवगत कराया। जिस पर आनन-फानन में मुख्य गेट का आधा पिलर तोड़ा गया। बाउंड्री वॉल को आनन-फानन में प्लास्टर कर उसके असलियत को छिपाने का प्रयास किया गया है।

बता दे की डॉक्टर घनश्याम कुवंर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का गेट और बाउंड्री वाल का कुछ हिस्सा फोरलेन निर्माण मे सड़क में आ गया है। जिसको एनएचएआई द्वारा तोड़ दिया गया है। उसके बदले नया निर्माण करना है। जिसका निर्माण आज प्रारंभ हुआ। मुख्य प्रवेश द्वार को बिना सरिया डालें 10 एक के मसाले से और सेम ईंट से गेट का पिलर खड़ा किया जा रहा था। जिसको देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ अमित कुमार ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए मीडिया कर्मियों को अवगत कराया और मानक के विपरीत घटिया दर्जे के हो रहे निर्माण कार्य को दिखाया।

उन्होंने यह भी कहा कि बाउंड्री वॉल में अव्वल ईंट की जगह सेम ईंट का उपयोग मुख्य द्वार के पिलर में किसी तरह का सरिया डाले निर्माण किया जा रहा है जो एक ही बरसात और तेज आंधी में ध्वस्त हो सकता है जिससे कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

फिलहाल स्थानीय लोगों के विरोध के कारण काम रुक गया है। आनन-फानन में आधा निर्माण हो चुके पिलर को भी एनएचएआई कर्मियों ने तोड़ दिया है। अब आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि एनएचएआई कितना गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *