प्रयागराज/महाराजगंज : तीर्थनगरी प्रयागराज में चल रहे दिव्य, भव्य एवं विशाल महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ से पूरा देश दुखी है पर इसी घटना के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुछ छात्र-छात्राएं देवदूत की तरह प्रकट हुए व महाकुंभ में लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करके मानवता की मिशाल कायम कर दी। इस पावन-पुनीत कार्य का कुशल संचालन कर रहे सर पीसीबी छात्रावास के अन्तेवासी छात्रनेता अमन मिश्र ने बताया कि मौनी अमावस्या के दिन से अनावरत लल्ला चुंगी (महिला छात्रावास गेट) पर भंडारा चल रहा है व जिन श्रद्धालुओं को मौसम अनुकूल न होने के कारण रुकने में समस्या हो रही थी उनके रुकने की व्यवस्था भी की जा रही है, इस पुनीत कार्य में रामनगरी अयोध्या के कुमारगंज निवासी शिवांश सिंह भी अपना भरपूर सहयोग दे रहे है, शिवांश सिंह ने बताया की हमारे छात्रावास के ही भव भारत सिंघल, प्रीत उपाध्याय, सूर्यांशु मिश्रा, सुजल सिंह, अतुल सिंह, राहुल गौंड, मदन गुप्ता, अनूप यादव, सूरज यादव, निखिल व महिला छात्रावास की रिया सिंह, शैवालिनी, कीर्ति,जाह्नवी,प्रतीक्षा, स्मृति, विभूति, दिव्या आदि का भरपूर सहयोग मिल रहा है।सहयोग राशि जुटाने में प्रीत उपाध्याय व महा देवी वर्मा छात्रावास की बहनों का मुख्य रूप से योगदान रहा। हमारी सरकार व स्वयंसेवी संस्थाओं को ऐसे होनहार देवदूत छात्रों को चिन्हित कर उनका सम्मान करना चाहिए व भावी पीढ़ी को ऐसे पुण्य कार्य करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
