विद्यालय परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में शिक्षिका की मौत,पहुंची पुलिस, जांच शुरू

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

नौतनवां /महराजगंज! नौतनवां कस्बे में एक शिक्षिका की विद्यालय परिसर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का समाचार मिला है। विद्यालय में लगे पंखे में रस्सी से झूलकर शिक्षिका की आत्महत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि नौतनवां कस्बे के वार्ड नंबर 4 विष्णुपुरी में स्थित एक विद्यालय की शिक्षिका ने रस्सी का फंदा बनाकर गले में कसकर पंखे की कुंडी से झूल गई और उसकी मौत हो गई है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। नौतनवां पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक विद्यालय में अवकाश चल रहा है। जिसके कारण सभी शिक्षक अपने घरों को चले गए हैं। विद्यालय बंद था। विद्यालय के प्रबंधक ने विद्यालय की देखरेख के लिए उक्त शिक्षिका को विद्यालय की चाबी दे रखा था। क्योंकि शिक्षिका का विद्यालय के पास ही अपना निजी आवास है। अवकाश के समय में विद्यालय की देखरेख भी यह करती थी। शिक्षका के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह शिक्षिका किरन गौतम उम्र 28 वर्ष अपने घर से बिना किसी को बताएं गायब हो गई। परिजन कल से ही परेशान थे। आज शुक्रवार की सुबह उसे तलाशने के लिए विद्यालय में आए तो देखा कि वह ऊपरी तल पर एक कुंडी से लटक रही है। जिसकी सूचना उसके परिजनों ने तत्काल पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कुंडी से उतार कर गहन जांच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी।

घटना की सूचना मिलती ही थानाध्यक्ष नौतनवां मनोज कुमार राय, क्षेत्राधिकारी नौतनवां जयप्रकाश तिवारी, चौकी प्रभारी नौतनवां मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नौतनवां जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *