सुलह समझौते के बाद बने मकान के दीवाल को मनबढ ने तोड़ा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

दीवाल तोड़ने का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

भिटौली, महाराजगंज (हर्षोदय  टाइम्स): भिटौली थाना क्षेत्र के बलुआ निवासिनी सावित्री ने गांव के ही सलमान नामक युवक पर नवनिर्मित मकान के दीवाल को तोड़ने का आरोप लगाया है।

उक्त महिला ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि आज से 20 वर्ष पहले हम वादिनि ने झिन्नू हाफिजी से बीस हजार रुपए में मकान बनवाने के लिए दो डिसमिल जमीन खरीदी थी। जमीन खरीदने के तत्काल बाद हम वादिनी ने नींव तक दीवाल चलवा दिया था। मैं वहां किसी तरह अपने सगे संबंधियों के साथ अपना दिन व्यतीत कर रही थी। की विगत एक सप्ताह पूर्व मैं अपनी खरीदी हुई जमीन पर मकान बनवाने के लिए दीवाल चालवाने लगी। तीन दिन तक काम होने के बाद मकान का दिवाल का काम लगभग पूरा हो गया था। इसी बीच गांव का सलमान नामक युवक हम वादिनी के नवनिर्मित मकान पर पहुंचा और मकान निर्माण के काम में बाधा डालने लगा। मामले की सूचना थाने पर दी गई।

भिटौली थाने पर दोनों पक्षों में आपसी सुलह समझौता हुआ कि अभी इस पर कोई नया निर्माण का काम नहीं होगा। सलमान के पिता विदेश रहते हैं। दो माह बाद जब घर आ जाएंगे तब आपस में सुलह समझौते के बाद सर्वसम्मति से मकान निर्माण कराया जाएगा। एक तरफ थाने में सुलह समझौते की बात चल रही थी। वहीं दूसरी तरफ सलमान नामक युवक मौके पर पहुंचकर नवनिर्मित मकान का दिवाल अपनी मां की मौजूदगी में तोड़ दिया जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। महिला सावित्री विधवा है और वह भीख मांग कर अपना किसी तरह से गुजर बसर करती है लेकिन आततायियों ने उसके हालात पर भी तरस नहीं खाई ।महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही है।

थानाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि उक्त मामले में सावित्री ने दीवाल तोड़ने की शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *