हर्षोदय टाइम्स /रतन पाण्डेय
परतावल/महराजगंज : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। हालांकि, इस योजना में समय-समय पर अनियमितताओं और घोटालों की खबरें सामने आती रही हैं।
इसी प्रकार विकास खण्ड परतावल के ग्राम सभा बसवार का मामला सामने आया है यहां पर रोजगार सेवक ने अपने आका को मिलाकर पिछले साल का मास्टररोल पर लगा फोटो को फर्जी तरीके से इस साल लगा करके हजारी भरने का काम किया और पेमेंट करवाने के लिए प्रयास करने लगे। लेकिन जैसे ही इसकी सूचना खण्ड विकास अधिकारी परतावल को हुई तो तत्काल प्रभाव से रोजगार सेवक का वेतन बाधित करते हुए नोटिस जारी किया।
मालूम हो कि परतावल ब्लॉक के कई ग्राम सभा में इस समय मनरेगा के कार्य में फर्जी हजारी लगाकर धाधली जोरो पर चल रहा है ।