सोनौली बॉर्डर पर पकड़ी गई नशीले इंजेक्शन की खेप

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

नौतनवां /महराजगंज! भारत नेपाल सरहद के पगडंडी मार्गों पर नशीले दवाओं की बरामदगी खासा चर्चा में है। लाखों रुपए के मूल्य की नशीली दवा और इंजेक्शन बरामद होने के बाद भी पुलिस की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पा रही यह एक चिंता का विषय है।

बता दें कि भारत नेपाल के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के पगडंडी मार्ग पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने गस्त के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों के पास से लाखों रुपए के नशीले इंजेक्शन और टैबलेट की खेप बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

सूत्रो की माने तो सीमा की सुरक्षा एजेंसियां मादक पदार्थ के इन तस्करों और कैरियरों से अब तक यह नहीं पता
लगा पाईं कि नशीले इंजेक्शनों का खेप देने वाला व्यक्ति कौन है? कहां से लाते हैं यह नशीले इंजेक्शन?

इधर लगातार एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम नशीले इंजेक्शन की खेप बरामद कर अपना पीठ थपथपा रही है।
इतना ही नहीं बरामदी के बाद पुलिस कैरियरों को न्यायालय भेज कर अपने काम की जिम्मेदारी समाप्त समझ ले रही है। जिसके कारण तस्करों का मनोबल घटने के बजाय पुलिसिया कार्रवाई के बाद भी बढ़ा हुआ है। नशीले इंजेक्शन की बरामदगी यह चीख-चीख कर कह रही हैं की सरहद से मादक पदार्थों की तस्करी अभी थमा नहीं है।

इस संबंध में सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक ने अपना नाम गिरजा चौधरी पुत्र जगदीश प्रसाद चौधरी निवासी रोहिणी गांव पालिका 3 थाना धकधई जिला रूपंदेही नेपाल तथा दूसरे ने अपना नाम सूरज बनिया पुत्र ओम प्रकाश बनिया निवासी ओमसतिया बालापुर थाना बेलहिया जिला रूपंदेही नेपाल बताया है जिन्हें चालान कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *