हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी
सिसवा बाजार/महराजगंज- पिछले दिनों आई तेज आंधी तूफान से सिसवा क्षेत्र के आस-पास ग्यारह हजार वोल्ट लाइन के कुछ खंभे टूट कर जमीन पर गिर गये, जिससे विद्युत सप्लाई बाधित हो गई।अगले दिन तार व खम्भो को ठीक करके कुछ गावों की सप्लाई चालू कर दी गई। लेकिंन सिसवा क्षेत्र के ग्राम पिपरिया जो नगरपालिका सिसवा से जुड़ चूका है और वार्ड नं 10 बिस्मिलनगर के नाम से जाना जाता है। चार दिनों से यह गांव अंधेरे में डूबा हुआ है। कहने को यह गाँव शहर हो गया है लेकिन सुविधाएं गाँव से भी बदतर है। सड़क, बिजली, नाली व पानी कोई भी सुविधा यहां ठीक नहीं है। इस गांव में चार दिनों से अंधेरा होने के बाद भी अभी तक जिम्मेदारों द्वारा कोई ठोस उपाय नहीं किया गया जिसे लेकर उपभोक्ताओ में रोष व्याप्त है।
उपभोक्ताओं के बार बार शिकायत के बाद भी जिम्मेदार विद्युत कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे है, इसका दंश उपभोक्ताओं को झेलना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं के सभी उपकरण चार्ज के बिना बंद हो गये हैं। मोबाइल को भी चार्ज के लिए दूसरे गांव पर लेकर जाना पड़ रहा है। इससे उपभोक्ताओ को काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है।
उपभोक्ताओं का कहना है कि इस उमस भरी गर्मी में जहाँ चार दिनों से लोगो का हाल बेहाल है। वही अंधेरे का दंश भी झेलना पड़ रहा है। लेकिन विद्युत केंद्र पर बैठे जिम्मेदारों की नीद कब खुलेगी और समस्या का समाधान कब होगा कोई निश्चित नही है।