हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
सोनौली /महराजगंज! आज बुधवार की शाम 6:00 से भारत-नेपाल का सोनौली बॉर्डर मतदान की समाप्ति तक पूरी तरह से सील रहेगा। किसी तरह का आवागमन नहीं होंगा।
उक्त आशय की जानकारी सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह ने जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय महाराजगंज द्वारा जारी एक प्रेस नोट के माध्यम से बताया है कि लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए और असामाजिक तत्वों के आवागमन को प्रतिबंधित करने तथा चुनाव को प्रभावित करने वाले किसी भी गतिविधि को रोकने के लिए महाराजगंज जिले से सटे अंतर्राष्ट्रीय, अंतर्राज्यीय, अंतर्जनपदीय मार्गो के समस्त महत्वपूर्ण स्थलों पर कड़ा पहरा रहेगा। आज 29 मार्च 2024 की शाम 6:00 से नेपाल से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो जाएगा। एक तरह से भारत- नेपाल सीमा को सील कर दिया जाएगा।
बता दे की सातवें चरण के चुनाव का मतदान एक जून को संपन्न होगा। मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है।