युवक पर जानलेवा हमला, छीनी गले की चेन, क्षेत्र में दहशत

महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/ छोटेलाल पाण्डेय

महराजगंज:-यूपी के महराजगंज जनपद से बडी खबर निचलौल थाना क्षेत्र के डोमा कांटी टोला गांव के पास रविवार की रात में बाइक सवार दो मनबढों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर गले की चेन छीन लिया।युवक की चीखपुकार सुनकर लोगो को आते देख बाइक सवार बदमाश भाग खड़े हुए। जबकि घायल युवक को स्थानीय लोगो की मदद से सीएचसी निचलौल में इलाज ले लिए भर्ती कराया गया।

मिली के अनुसार घायल पप्पू यादव उम्र करीब 22 वर्ष ने बताया कि वह डोमा गांव में ट्रैक्टर से पंपिंगसेट लेकर घर जा रहा था जैसे ही गांव के बागीचे के पास पहुंचा अचानक एक बाइक पर सवार दो युवक आ पहुंचे।अभी कुछ समझ पाते कि दोनों युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। हमले से घायल होने के पश्चात उनके गले की चैन छीन लिया। घायल युवक ने दोनो हमलावरों को पहचानने का दावा करते हुए बताया कि एक हमलावर बहुआर का और दूसरा ढेसों का रहने वाला है।इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग काफी सहमे हुए दिखाई पड़ रहे हैं। घर से निकलना मुश्किल हो गया हैं।
घटना की जानकारी लेने का प्रयास किया है गया लेकिन निचलौल थानाध्यक्ष का 9454403905 मोबाइल बन्द था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *