हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज! महराजगंज के पनियरा क्षेत्र में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है।

बता दें कि पनियरा के मुजुरी आज में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमे तीन की दर्दनाक मौत हो गई। मिली खबर के मुताबिक पनियरा थाने के मुजुरी पनियरा मार्ग पर डिंगूरी गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को पनियरा स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
तीनों मृतकों की पहचान नगर पंचायत पनियरा के अब्दुल कलाम नगर के निवासी के रूप में हुई हैं जिनका नाम
डब्लू पुत्र मल्लर प्रजापति उम्र लगभग -35, छोटू पुत्र रामचंद्र प्रजापति उम्र लगभग 25 वर्ष और आकाश पुत्र जयनाथ प्रजापति उम्र लगभग 17 वर्ष है।
पुलिस जहां एक तरफ शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। वहीं दूसरी तरफ मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
