2009 की तरह है इस बार का चुनावी माहौल – अविनाश पांडे प्रभारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी

उत्तर प्रदेश सिद्धार्थनगर

कुशल नहीं राहुल लड़ रहे चुनाव, यह मानकर जी जान से जुट जाएं कांग्रेस जन


हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

सिद्धार्थनगर /महराजगंज! डुमरियागंज संसदीय सीट से इंडिया एलायंस उम्मीदवार को जिताने के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने बैठक कर व्यापक रणनीति पर विचार विमर्श किया।

सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय पर स्थित एक होटल में आयोजित इस बैठक की सदारत कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय ने की। बैठक में राष्ट्रीय सचिव सत्य नरायन पटेल भी मौजूद थे। जिले के सभी वरिष्ठ कांग्रेजनों के साथ हुई बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि गठबंधन की कामयाबी तभी है जब गठबंधन के सहयोगी दल अपने-अपने समर्थक वोटों को समर्थक दल के उम्मीदवार को दिलवा ले जाएं। यूपी प्रभारी और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय ने कहा कि इस बार चुनावी माहौल 2009 की तरह है जब कांग्रेस के चुनाव परिणाम से बड़े बड़े विश्लेषक चौंके थे। माहौल पूरी तरह गठबंधन के पक्ष में है। अब तक जो पांच चरण के चुनाव हुए हैं वह भाजपा की पूरी तरह से हार के संकेत दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा कहीं है नहीं,बस मोदी ही मोदी हैं। चुनाव परिणामों के संकेत से मोदी की बौखलाहट जनता के सामने है। उन्होंने कहा कि जनता इस बार साथ है,हमें वोट के दिन तक उसे बनाए रखना है। उन्होंने कांग्रेस जनों से कहा ,कोई कन्फ्यूजन नहीं होना चाहिए। डुमरियागंज में कुशल तिवारी नहीं राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं,इसे ध्यान में रखकर कांग्रेस के लोग सपा उम्मीदवार का साथ दें।

बैठक में अपनी राय रखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सत्य नरायन पटेल ने कहा कि पड़ोसी लोकसभा क्षेत्र महराजगंज में गठबंधन से कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। वहां का आलम यह है कि हमारी सहयोगी पार्टी सपा का एक-एक कार्यकर्ता तन मन से कांग्रेस उम्मीदवार के साथ लगा हुआ है। सारे पदाधिकारी जी जान से जुटे हैं,उसी तरह डुमरियागंज में कांग्रेस जनों को सपा उम्मीदवार की मदद करनी चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नर्वदेश्वर शुक्ल ने अपने शीर्ष नेताओं को भरोसा दिया कि यहां के कांग्रेस जन डुमरिया गंज की सीट जिताकर राहुल गांधी को समर्पित करने का मन बना चुके हैं। उन्होंने कहा लोगों में कांग्रेस की पांच गारंटी की खूब चर्चा है। लोग उस पर बहस कर रहे हैं,विश्वास कर रहे हैं। बैठक में मौजूद पूर्व सांसद मो.मुकीम और प्रदेश सचिव खुर्शेद आलम ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि हम जरूर जीतेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *