बसपा प्रत्याशी मोहम्मद मौसमे आलम द्वारा नामांकन के बाद का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

मनोज कुमार त्रिपाठी

महराजगंज हर्षोदय टाइम्स): महराजगंज लोकसभा का चुनाव परिणाम जो भी हो पर बसपा प्रत्याशी मोहम्मद मौसमे आलम ने अपना नामांकन दाखिल करने के बाद हर्षोदय टाइम्स के मंडल प्रभारी मनोज कुमार त्रिपाठी से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान कहा कि इस बार सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र में हमें हर वर्ग का व्यापक जन समर्थन मिल रहा है। सांसद की कुर्सी पर कुंडली मारकर बैठे भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी और सपा कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशियों के माथे पर अभी से पसीना आना शुरू हो गया है। इस बार महराजगंज में जनता परिवर्तन चाहती है।

उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों से महराजगंज जनपद का विकास पूरी तरह ठप है। मंहगाई बढ़ी है रोजगार के साधन नहीं है। भ्रष्टाचार चरम पर है जनता अपने को पूरी तरह से ठगा महसूस कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि कि महराजगंज जनपद में जो विकास हुआ भी है वह बहन मायावती जी की सरकार के दौरान कराया गया है।

उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता ने आशिर्वाद दिया तो निश्चित तौर पर जनपद में जहां एक तरफ मंहगाई,बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से लोगों को निजात मिलेगी वहीं दूसरी तरफ शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बड़े काम होंगे जिससे आम जन को गोरखपुर और लखनऊ का चक्कर न लगाना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *