शतचंडी महायज्ञ के कलश यात्रा में उमड़ी आस्था की भीड़, गूंजे जयकारे

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

राधा-कृष्ण की झांकी रही मुख्य आकर्षण का केंद्र

वैदिक मंत्रों की गूंज से सुगंधित हुआ वातावरण

भिटौली/महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स ): घुघली विकास खंड अंतर्गत उपनगर भिटौली बाजार में आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 1008 श्री शतचंडी महायज्ञ के प्रथम दिन बृहस्पतिवार को ऐतिहासिक भिटौली बाजार स्थित मंदिर प्रांगण में बने यज्ञ मंडप से गांजे-बाजे के साथ भव्य कलश का शोभा यात्रा निकाली गई ।इसमें रामलीला मंडल द्वारा सजाई गई राधा-कृष्ण की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा ।

वैदिक मंत्रों की गूंज व जय श्रीराम की जयघोष के बीच यज्ञाचार्य प्रभात शास्त्री , श्री प्रकाश पाण्डेय, दीपक शुक्ला, वेद प्रकाश मिश्र मयंक मिश्रा, पशुपतिनाथ नाथ त्रिपाठी, शशांक शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के संयुक्त नेतृत्व में निकली यह शोभायात्रा यज्ञ मंडप से प्रारंभ होकर भिटौली टोला हथियागढ़,बेलहिया,किशुनपुर, पचरुखिया से धर्मपुर होते हुए वापस भिटौली नहर पर जल भरने के लिए पहुँचा।

नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और यात्रा में शामिल सभी लोगों को जल पिलाया। जगह जगह यात्रा में शामिल लोगों को मिश्री खिला और जलपान कराया। उसके उपरांत 701 कुंवारी कन्याओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलशों में अमृतमयी जल भरा। गगन भेदी नारों व वैदिक मंत्रों की गूंज से सुगंधित हो चुके वातावरण के बीच शोभा यात्रा यज्ञ स्थल पहुंची जहां 33 कोटि देवी- देवताओं को आमंत्रित कर यज्ञ के महामंत्रों का शुभारंभ हुआ। यात्रा में सभी ग्राम व क्षेत्रवासियों ने भाग लिया ।

इस यात्रा की सुरक्षा एवं शांति हेतु भिटौली थानाध्यक्ष पंकज गुप्ता व भिटौली चौकी प्रभारी पंकज पाल के साथ पूरे मय फोर्स के साथ मुस्तैदी के साथ लगे रहे।इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था में लगभग 45 वैलेंटिएर यज्ञ समिति के लगे रहे।


इस दौरान ।ग्राम प्रधान स्वामीनाथ गुप्ता,पूर्व प्रधान आशीष गौतम,उमेश लाल श्रीवास्तव, कमलेश लाल श्रीवास्तव,समाजसेवी गोलू उर्फ गौरव ,दुष्यन्त चौधरी,संग्राम सिंह रवि कसौधन,चन्दन मद्धेशिया,गोरख पांडेय, मनीष चौधरी, पिंटू जयसवाल, उमेश चन्द जायसवाल,अजय जयसवाल,दीपक जायसवाल,आकाश गौंड, पट्टू गौंड,रवि कसौधन, राहुल ,पंकज रौनियार,जितेंद्र,गोलू खरवार,अविनाश जायसवाल,आकाश मद्धेशिया,अमित,सोनू चौधरी,रंजन गौड, सर्वेश कन्नौजिया,नीतीश चौहान,ऋतिक सर्राफ सहित लगभग हजारों से ज्यादा लोग कलश यात्रा में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *