नौतनवां एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी द्वारा कथित तौर पर फ्राड का मामला बना चर्चा का विषय

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

किसान के खाते से गायब हुआ 18 लाख 50 हजार रुपए, बैंक कर्मचारी पर खाता धारक ने लगाया रुपए निकालने का आरोप

इंट्रीग्रेटेड चेक पोस्ट निर्माण के दौरान भूमि अधिग्रहण में मिला था किसान को रुपए

उमेश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो

नौतनवां/ महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स): खबर महराजगंज से है जहां साइबर ठगी का मामला सामने आया है जिसमें किसान के खाते से बैंक कर्मचारी द्वारा 18 लाख 50 हजार रुपए को कूट-रचित ढंग से निकालने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने सहित उच्चाधिकारियों एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़ित रहमतुल्लाह ने बताया कि वह महराजगंज जनपद के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के आराजी सरकार उर्फ केवटलिया गांव का निवासी है। भारत-नेपाल सीमा पर बन रहे इंट्रीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) के दौरान भूमि अधिग्रहण में उसकी जमीन निकली थी इसके बाद उसे 89 लाख रुपए प्राप्त हुआ था जिसका भुगतान एचडीएफसी बैंक के खाते में जमा हुआ था। इसी बीच बैंक के ही एक कर्मचारी द्वारा घर आकर घंटों मोबाइल से ओटीपी का कुछ काम करते एफडी/आरडी करने का झांसा दिया गया लेकिन आज जब बैक गए तो खाते से 18 लाख 50 हजार रुपए को गायब देख सिर चकरा गया। जिसकी सूचना तत्काल बैंक शाखा प्रबंधक को दिया तो उन्होंने संबंधित कर्मचारी के ट्रांसफर हो जाने की बात कही और कार्यवाही कर पैसे वापस दिलाने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *