उमेश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो
महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) जनपद से बडी खबर बभनौली भटहट मार्ग पर नटवां के पास स्थित एक कालेज के पास एक कार पलट गई। इसमें परिवार के कई सदस्य बैठे थे जो बाल बाल बच गए। कार पलटती देख आस-पास के लोग मौके पर पहुंच कर सभी को बाहर निकालने में सहयोग किया। गनीमत रहा कि कार में बैठे किसी सदस्य को चोट नही लगी और सभी सुरक्षित रहे।
इसे देख वहां मौजूद लोगों ने ईश्वर का शुक्र अदा किया । पनियरा के ग्राम सभा डिगुरी के टोला करमहिया निवासी दिलीप सीआरपीएफ के जवान हैं। वह अपने घर से परिवार के साथ किसी काम से गोरखपुर जा रहे थे कि रास्ते मे नटवा के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई। इससे कार सड़क के नीचे उतर गई और पलट गई। गाड़ी पलटती देख लोग पल भर के लिए सहम गए ।
इसके बाद पलटी हुई कार की फोटो कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी और लिख दिया कि यह कार पनियरा क्षेत्र की है जो पलट गई फिर अधिकांश लोगों ने एक दूसरे से फोन करके यह जानने का प्रयास करने लगे कि किसकी गाड़ी थी कहीं किसी को चोट तो नही लगी । लेकिन पता करने पर मालूम हुआ कि कार में बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं ।
