अकटहवा घाट पर आज देर शाम होगा अन्तिम संस्कार
गोरखपुर हर्षोदय टाइम्स): कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नवापार निवासी युवा समाजवादी नेता /प्रधान ओमप्रकाश उर्फ टुनटुन यादव प्रधान का आज सुबह लगभग दस बजे रावतगंज के निकट बंजारा टोले के पास एक्सीडेंट हो गया जिसमे वह बुरी तरह घायल हो गए और उनको इलाज हेतु ले जाया जा रहा था कि उनकी रास्ते में ही मृत्यु हो गई ।
उनका अन्तिम संस्कार क्षेत्र के अकटहवा घाट पर शाम पांच बजे किया जाएगा। यह सूचना समाजवादी नेता कुश कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने सभी शुभेच्छुओं से दिवंगत नेता के अन्तिम संस्कार में शामिल होकर शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना कर दुःख शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करने की अपील की है।

