हर्षोदय टाइम्स/पुनीत पाण्डेय
महराजगंज जिले के भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली युवती ने मंगलवार को जहरीला पदार्थ खा लिया हालत गंभीर होने पर परिजनों उसे लेकर सीएचसी परतावल पहुंचे जहा से डॉक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन परिजन उसे परतावल चौराहे पर स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए जहां इलाज नहीं हुआ थक हार कर उसे जिला अस्पताल महाराजगंज ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई , जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया उसके बाद बुधवार को देर शाम परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।
भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवति का गांव के ही युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती मंगलवार को घर पर अपने दादी के साथ थी और युवती के पिता विदेश में रहकर काम करते हैं तथा मां अपने रिश्तेदारी में गई थी। युवती मोबाइल से अपने प्रेमी से बात कर रही थी इसी दौरान दोनों में कुछ कहा सुनी हो गई नाराज होकर प्रेमीका ने जहरीला पदार्थ खा लिया । प्रेमी उसे मनाने के लिए आवाज देता रहा लेकिन प्रेमिका ने उसकी बात नहीं सुनी , देर रात लगभग 7:45 पर हालत बिगड़ने पर परिजनों ने युवती को सीएचसी परतावल में भर्ती कराया।
डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल न जाकर परिजन उसे लेकर एक निजी अस्पताल में गए लेकिन वहां भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
इस मामले में पूछे जाने पर इंस्पेक्टर भिटौली ने बताया कि पोस्टमार्टम कराया गया है रिपोर्ट का इंतजार है वहीं उन्होंने यह भी कहा कि युवती के परिजन का कहना है कि वह काफी दिनों से बीमार थी।