बीएसएफ जवान की इलाज के दौरान मौत, सैनिक सम्मान के साथ पार्थिव शरीर को किया गया परिजनो को सुपुर्द

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

सोनौली /महराजगंज ! नेपाल के बीएसएफ जवान की गंभीर बीमारी की वजह से लंबे समय से चल रहे इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई।मगंलवार को जवान का पार्थिव शरीर उसके पैतृक आवास पर पहुंचाये जाने के लिए भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर लाया गया जहा जवान को सैन्य सम्मान के साथ पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। वहीं जवान की मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

गार्ड ऑफ ऑनर पेश कर दी गई श्रद्धांजलि

बता दें कि एनीमिया जैसे गंभीर जानलेवा बीमारी के चलते एक बीएसएफ जवान की बीकानेर में इलाज के दौरान मौत हो गयी। मंगलवार की शाम जवान का शव सोनौली पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया।

सोनौली इंडिया गेट के नीचे एसएसबी और पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर पेश कर सलामी दी उनके शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिजन नेपाल पुलिस के साथ पैतृक गांव सोनवल नेपाल रवाना हो गए।

मिली खबर के मुताबिक बीएसएफ जवान अनु बहादुर राणा 124 बटालियन बीएसएफ बीकानेर राजस्थान में कांस्टेबल पद पर कार्यरत थे। इस दौरान गम्भीर एनीमिया बीमारी से सोमवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। वह नेपाल के नवलपरासी जिले के सोनवल के निवासी थे। मंगलवार की शाम उनका पार्थिव शरीर सोनौली पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया।

परिजन ग्रामीणों के साथ सोनौली पहुचे थे। सोनौली इंडिया गेट के नीचे सैनिक सम्मान गार्ड ऑफ आनर और श्रद्धांजलि दी गयी। जवान के दो बच्चे भी है। इस मौके पर एसएसबी 22 वीं वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट शैफवान एन, सोनौली कोतवाल अभिषेक सिंह समेत बड़ी संख्या में एसएसबी और पुलिस के जवानों ने भी श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *