कचरे के दुर्गन्ध से परेशान ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने का किया एलान

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स)- जनपद महराजगंज के सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा अगया में नगरपालिका परिषद महाराजगंज द्वारा निर्मित डंपिंग ग्राउंड के कचरे से उठ रही दुर्गंध के कारण मंगलवार को सड़क पर उतरकर ग्रामीणों ने बैनर पोस्टर लगाकर मतदान का बहिष्कार करने के लिए प्रदर्शन किया।

बैनर पर लिखा था कि ‘कचरा हटेगा तभी वोट पड़ेगा’ और ‘कचरा डंपिंग नहीं हटाओगे तो वोट नहीं पाओगे’। ग्रामीणों का कहना है कि जब से यहां महाराजगंज नगर पालिका का कचरा गिर रहा है तभी से ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है। कचरे के दुर्गंध से सांस लेना मुश्किल हो गया है। गंदगी के कारण पैदा हो रहे बड़े-बड़े मच्छर और मक्खियों के वजह से लोग ना तो दिन में खाना ठीक से खा पाते हैं और ना ही रात को स्थानीय ग्रामीण ठीक से सो पाते हैं। ग्रामीणों के मन में गंभीर बीमारीयों का डर बना रहता है। जब भी पूरब अथवा पश्चिम की हवा बहती है तो ग्रामीणों को कचरे के ढेर से उठ रही दुर्गंध के कारण ठीक से सांस लेने में मुश्किल होती है।

अगया में शुरू में ही जब डंपिंग ग्राउंड बनाया गया था तभी से इसका ग्रामीणों द्वारा विरोध होना शुरू हुआ था। आज लोकसभा चुनाव नजदीक आने के कारण ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों का कहना है कि कूड़ादान नहीं हटेगा तो वोट नहीं पड़ेगा।

इस दौरान अगया निवासी रंगीलाल, उमेश, अरविंद , शत्रु जीत, प्रेम मौर्या, अभय, मनोज, शिवरतन तथा सोनू पांडेय आदि सैकड़ो की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि यदि यहां से कूड़ादान नहीं हटाया जाता है तो हम सभी ग्रामवासी पूरी तरह से मतदान का बहिष्कार करेंगे। अब देखना ये है कि ग्रामीणों का समस्या का समाधान नगरपालिका महराजगंज कैसे करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *