वॉटर पार्क में नर्तकियों पर पैसा लुटाने वाले दीवान को एसपी ने किया निलंबित

उत्तर प्रदेश महाराजगंज



हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

घुघली/महाराजगंज:-  घुघली थाना क्षेत्र के मंगलपुर पटखौली स्थित वाटर पार्क में नर्तकियों पर वर्दी में होते हुए पैसा लूटाना हेड कांस्टेबल को भारी पड़ गया। किसी ने यह दृश्य मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो वायरल होने के बाद महराजगंज एसपी सोमेन्द्र मीणा द्वारा हेड कांस्टेबल को तत्काल निलंबित कर दिया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार घुघली क्षेत्र के मंगलपुर पटखौली में  स्थित वाटर पार्क में कुछ नर्तकियों का कार्यक्रम हुआ था। जहां घुंघली चौकी पर तैनात वर्दी में दीवान हरेराम सिंह वर्दी और पैसों दोनों के नशे में चूर थे। ऊपर से नर्तकियों के ठुमके ने दीवान को मदहोश कर दिया। फिर क्या था लगे दीवान जी पैसे लूटाने लेकिन यह शौक उन पर इस कदर भारी पड़ गया कि वीडियो आग की तरह वायरल हो गया।  एसपी साहब का भी वीडियो देखकर पारा चढ़ गया। इसके बाद दीवान को पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वाटर पार्क के उद्घाटन समारोह के दौरान यह घटना सामने आई।  कार्यक्रम में मंच पर चल रहे डांस प्रोग्राम में वर्दीधारी पुलिसकर्मी ने नर्तकियों को उपर नोट उड़ाते हुए दिखाई दे रहे है इस तरह के वीडियो वायरल होने से पुलिस विभाग की गरिमा धुमिल होते हुए नजर आयी। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने मामले को गंभीरता से लिया उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वर्दी की गरिमा के विरुद्ध किसी भी प्रकार का अनाचरण स्वीकार नहीं है। पुलिस कर्मियों का वर्दी में इस तरह का कृत्य बेहद शर्मनाक है। जो पूरी खाकी को ही दागदार कर रहा है। इस तरह के कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *