16 मतदान कार्मिक रहे प्रशिक्षण से अनुपस्थित, अप्रैल माह का वेतन बाधित करने का निर्देश।
महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स): 22अप्रैल: लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दिनांक: 22-04-2024 को विभिन्न कक्षों में दो पालियों में 500-500 कुल 1000 मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया गया। जिसमे पीठासीन अधिकारी / मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
मालूम हो कि दोनों पालियों में कुल 16 मतदान कार्मिक बिना पर्याप्त कारण के अनुपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी श्री संतोष कुमार राय दोहरा विभागों के विभागाध्यक्षों को अनुपस्थित मतदान कार्मिकों के विरुद्ध मतदानकार्य में उदासीनता बरतने हेतु कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया एवं माह अप्रैल, 2024 का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही निर्देशित किया गया कि यदि अनुपस्थित मतदान कार्मिक दिनांक 23-4-2024 को प्रातः 9.00 बजे आई०टी०एम० महराजगंज में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करते तो उनके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर निर्वाचन कार्य में उदासीनता बरतने के आरोप में अन्य निर्दिष्ट विभागीय कार्यवाही को सुनिश्चित करें।