करन व दीपक ने टाप टेन में जिले में बनाया स्थान
वर्ष 2015 से हर वर्ष टाप टेन में आते हैं इस विद्यालय के छात्र
हर्षोदय टाइम्स/पुनीत पाण्डेय
घुघली /महराजगंज। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती यह साबित किया सरदार पटेल इंटर कालेज पुरैना खंडी चौरा के इंटर के छात्र करन व दीपक ने।
सरदार पटेल बालिका इंटर कालेज पुरैना खंडी चौरा के इंटर के छात्र करन यादव ने 95प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में नौवां व दीपक प्रजापति ने 94.8प्रतिशत अंक प्राप्त कर दसवां स्थान प्राप्त कर टाप टेन सूची में जिले में स्थान बनाया। इसके अलावा इंटर की छात्रा आंचल जायसवाल ने 93.6,पवन कुमार चौधरी ने 92.8, तन्वी पटेल ने 91.4,प्रतिभा गुप्त ने 91.2प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
हाईस्कूल में सरदार पटेल बालिका इंटर कालेज पुरैना खंडी चौरा के हाई स्कूल की छात्रा कैशवी शर्मा ने 92 प्रतिशत, आशिया खातून ने 90.5प्रतिशत, नाजिया खातून ने90.1 प्रतिशत,अंशिका तिवारी ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
इस विद्यालय के प्रबंधक जनार्दन प्रसाद गुप्त व प्रधानाचार्य सुनील दुबे ने जिले में इंटर में टाप टेन स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। शिक्षक नवीन मिश्रा, हरिद्वार विश्वकर्मा, पिंटू मिश्रा, आलोक मिश्रा, रामकृपाल चौधरी , सावित्री शुक्ला ने इन मेधावियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।