एनएच 24 के चौड़ीकरण हेतु भूमि अधिग्रहण और मुआवजा वितरण के प्रगति की जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश गोरखपुर महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो

महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) ! जिलाधिकारी श्री अनुनय झा द्वारा आज जिलाधिकारी कार्यालय में एनएच-24 के चौड़ीकरण हेतु भूमि अधिग्रहण और मुआवजा वितरण के प्रगति की समीक्षा एनएचएआई और भूमि अध्यापित विभाग के साथ की।

बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने छूटे हुए मकानों का मूल्यांकन, प्रतिकर वितरण, अर्जन क्षेत्र में स्थित विद्युत पोल को हटाए जाने, अर्जन क्षेत्र में स्थित वृक्षों को हटाए जाने और विद्यालय आदि सरकारी संपत्तियों के निस्तारण की जानकारी ली।

जिलाधिकारी महोदय ने भूमि अधिग्रहण हेतु भूमि का सर्वे 26 मई पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ घरों एवं अन्य संरचनाओं का मूल्यांकन कर अंतिम अवार्ड जारी करने का कार्य 04 मई तक पूरा करने का निर्देश पीडब्ल्यूडी और भूमि अध्यापित विभाग को दिया। उन्होंने कहा कि जिन प्रकरणों में मुआवजा दे दिया जा रहा है, उसमे तत्काल ध्वस्तीकरण का कार्य कराते हुए भूमि एनएचएआई को हैंडओवर कर दें।

जिलाधिकारी महोदय ने एनएचएआई और कार्यदाई संस्था पीएनसी को राजमार्ग के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया।

बैठक में अपर जिला अधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा, उप भूमि अध्याप्ति अधिकारी मदन मोहन वर्मा और एनएचएआई के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *