हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
महराजगंज। जनपद के चेहरी गांव में स्थित बोकड़ा देवी मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है। माता रानी को समर्पित इस प्राचीन मंदिर में नवरात्रि सहित अन्य विशेष अवसरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। भक्तजन यहाँ आकर सुख-समृद्धि और मंगल की कामना करते हैं।
लेकिन मंदिर परिसर की बदहाल स्थिति और पहुंच मार्ग की खस्ता हालत श्रद्धालुओं के उत्साह को ठंडा कर रही है। मंदिर के पुजारी राम शरण त्यागी ने बताया कि मंदिर परिसर में सूखे पेड़ गिरने के कगार पर हैं, जो कभी भी बड़ा हादसा कर सकते हैं। साथ ही मंदिर तक जाने वाला रास्ता भी जर्जर है, जिससे श्रद्धालुओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बोकड़ा देवी मंदिर जिले का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, इसलिए इसकी व्यवस्था और सौंदर्यीकरण पर प्रशासन को तत्काल ध्यान देना चाहिए। श्रद्धालुओं ने भी जिम्मेदार अधिकारियों से मांग की है कि मंदिर परिसर को सुरक्षित और सुगम बनाया जाए, ताकि यहाँ आने वाले भक्त निर्भय होकर माता रानी के दर्शन कर सकें।

