एसडीएम सदर तथा एआर कापरेटिव ने शिकायत मिलने पर परतावल मंडी स्थित एफसीआई गोदाम का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

गेहूं लदी ट्रकों के समय से अनलोडिंग न होने का मामला

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज!आज एसडीएम सदर और एआर कॉपरेटिव द्वारा गेंहू क्रय केंद्रों से मंडी स्थित डिपो को प्रेषित ट्रकों की रियल टाइम अनलोडिंग नही हो पाने की शिकायत के दृष्टिगत परतावल मंडी स्थित एफसीआई गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

बता दें कि विगत कुछ दिनों से गेंहू क्रय केंद्रों से मंडी स्थित डिपो को प्रेषित ट्रकों से गेहूं की रियल टाइम अनलोडिंग नहीं हो पाने की शिकायत मिलने के संदर्भ में दोनों अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के समय तक मात्र 4 गाड़ियों का ही अनलोड हो पाया था। मौके पर गेंहू की लगभग 15 गाड़िया अनलोडिंग के लिए प्रतीक्षा में खड़ी थीं, जिसमे कुछ वाहन चालकों द्वारा बताया गया कि उनके वाहन 2-3 दिन पहले से खड़े हैं। इससे परिवहन ठेकेदारों को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है। साथ ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान उठान के लिए भी वाहन 2-3 दिन से प्रतीक्षारत पाए गए।

मौके पर एफसीआई के तकनीकी सहायक और राज्य भंडारण निगम के गोदाम प्रभारी श्री रविन्द्र सिंह उपस्थित थे। उनके द्वारा बताया गया कि गोदाम पर लगभग 24 मजदूर कार्यरत हैं, जिन्हें बढ़ाकर कम से कम 50 किये जाने की अविलम्ब आवश्यकता है। मौके से ही क्षेत्रीय प्रबंधक, राज्य भंडारण निगम और प्रबंध निदेशक, राज्य भंडारण निगम से दूरभाष पर वार्ता कर मजदूरों की संख्या बढ़ाये जाने का अनुरोध एसडीएम सदर द्वारा किया गया, ताकि गेंहू क्रय केंद्रों से भेजे गए ट्रकों को बिना विलम्ब के अनलोड कराया जा सके।

प्रबंध निदेशक, राज्य भंडारण निगम द्वारा गोदाम प्रभारी को अविलम्ब मजदूरों की संख्या बढ़ाए जाने और आज शाम तक डिपो पर खड़ी सभी ट्रकों को खाली कराए जाने का निर्देश दिया गया। दोनों अधिकारियों ने गोदाम प्रभारी को गेहूं उतारने और पीडीएस हेतु वाहनों पर चढ़ाने की कार्यवाही को रियल टाइम में करने का निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *