अशोक कुमार पांडे
फरेंदा /महराजगंज( हर्षोदय टाइम्स): फरेंदा में बीस हजार
रुपए रिश्वत के आरोप में लखनऊ की सीबीआई टीम ने मंगलवार को जिले के फरेंदा डाकघर में छापेमारी कर डाक निरीक्षक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। इस कार्रवाई से जिले में खलबली मच गई है।
सीबीआई की कार्रवाई से जुड़े इस मामले में जिले का कोई अफसर कुछ भी बताने से परहेज कर रहा है। डाक विभाग के अफसर व कर्मी चुप्पी साधे हैं। बताया जा रहा है कि सीबीआई टीम के कर्मी मंगलवार को अपराह्न तीन बजे फरेंदा पहुंचे। आरोपित डाक निरीक्षक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गए। डाक विभाग के कर्मियों के मुताबिक किसी कर्मचारी ने ही रिश्वत के मामले में शिकायत की थी, उसी मामले में टीम आई थी। हालांकि बीस हजार रूपये रिश्वत के मामले में लखनऊ से सीबीआई टीम के आने की बात कई लोगों के गले नहीं उतर रही है लेकिन डाक कर्मियों के बीच आपसी चर्चा के मुताबिक डाक निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई हुई है। टीम के बारे में दावा किया जा रहा है कि वे सीबीआई के ही कर्मी थे।