जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का फिर देखना फिजूल है कद आसमान का

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

महराजगंज जिले के विकास खण्ड घुघली अंतर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर देउरवा में स्थित पैरामाउण्ट इण्टर कालेज की कक्षा 9वीं की छात्रा श्रेया मणि त्रिपाठी ने सफलता का परचम लहरा कर विद्यालय तथा परिवार जनों का नाम रोशन किया है ।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन कुमार पाण्डेय ने कहा कि  “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता”  आज की महिला आधुनिक है.. स्वतंत्र है, निर्भीक है, और न केवल पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर चल रही है बल्कि उनसे दो कदम आगे भी निकल गयी हैं। भूतल से लेकर अंतरिक्ष तक, अध्यात्म से लेकर विज्ञान तक, शिक्षा, राजनीति, कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं हैं जहाँ महिलाएं अग्रणी नहीं हैं। बेटियों को अवसर दीजिये… ये वो नारी शक्ति हैं जो जीवन के किसी भी जंग में फतेह का परचम लहरा सकती हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय की छात्रा श्रेया मणि त्रिपाठी का चयन इंस्पायर अवार्ड में हुआ है। इस योजना (इंस्पायर अवार्ड ) का उद्देश्य स्कूली बच्चों में रचनात्मकता और नवीन सोच की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान और सामाजिक अनुप्रयोगों में निहित दस लाख मूल विचारों/नवाचारों को लक्षित करना है। इस छात्रा के अचीवमेंट पर इस समय अपार हर्ष हो रहा है ।इस योजनामें चयनित विद्यार्थी को विभाग की ओर से 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि डीबीटी के जरिए मिलते हैं, जिससे वे अपने आइडिया के मॉडल बनाते हैं।

श्रेया मणि त्रिपाठी के पिता श्री महेन्द्र मणि त्रिपाठी जी ने कहा कि पैरामाउण्ट की उच्च दृष्टिकोण, उत्तम प्रकृति की शिक्षा – दीक्षा के मार्गदर्शन से पैरामाउण्ट के बच्चों को ऐसी सफलताएं मिलती रहेंगी । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक की तरफ से श्रेया मणि त्रिपाठी को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभाशीष प्रदान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *