चिऊरहां दलित मासूम हत्याकांड : पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल पहुंचे पीड़ितों से मिलने, नगर पालिका में नौकरी देने का ऐलान

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र के चिऊरहां गांव में 12 वर्षीय दलित मासूम हिमांशु की हत्या से क्षेत्र में सनसनी बनी हुई है। रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।

गौरतलब है कि 24 अगस्त की शाम प्राइमरी स्कूल के पास खेलते समय हिमांशु रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था। परिजनों ने उसी दिन थाने में नामजद तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने औपचारिकता निभाते हुए एफआईआर दर्ज कर खानापूर्ति कर दी। बृहस्पतिवार की देर रात दुबौली नहर से मासूम का शव बरामद होने पर आक्रोश भड़क उठा। शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हाईवे जाम कर दिया था। जनता के दबाव के बाद पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान पूर्व मंत्री टिबड़ेवाल ने आरोप लगाया कि यदि पुलिस समय पर सक्रिय होती तो मासूम की जान बच सकती थी। उन्होंने मांग की कि प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार को 2 करोड़ रुपये का मुआवजा, एसआईटी जांच और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे। साथ ही घोषणा की कि जब तक सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं होता, नगर पालिका की ओर से परिवार को संविदा पर नौकरी दी जाएगी।

परिजनों ने बताया कि अब तक उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक उपलब्ध नहीं कराई गई है, जबकि मासूम की हत्या बेहद निर्दयता के साथ की गई—उसकी आंखें तक निकाल ली गईं।

पूर्व मंत्री ने भरोसा दिलाया कि परिवार की हर मांग राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तक पहुंचाई जाएगी। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि निर्मेष मंगल, श्रवण पटेल, प्रणय गौतम, सतीश यादव, भोला यादव, अमरनाथ यादव, मक्खू प्रसाद, कुंवर यज्ञ दत्त, डॉ. एसएस पटेल, एडवोकेट नीरज कन्नौजिया, हीरालाल जख्मी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *