पुलिस एवं राजस्व कर्मियों के मिली भगत से निर्माण कार्य का भी लगा आरोप
महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स): भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धर्मपुर बड़ा गांव के हरिजन बस्ती में भोला पुत्र लालमन ने गांव के ही मुराली, रामशीला एवं आतिश पर जबरदस्ती पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य करने का आरोप लगाया है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि विगत 40 वर्ष पहले मेरे नाम से आबादी की जमीन से ढाई डिसमिल जमीन आवासीय पट्टा मिला था। मैं उस पर झोपड़ी वगैरह डालकर किसी तरह से अपना गुजर बसर कर रहा था कि उपरोक्त आरोपियों की कुदृष्टि के कारण मेरे जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है ।
उक्त शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है की थाने पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। स्थानीय पुलिसकर्मी एवं राजस्वकर्मी की मिली भगत का भी शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी महाराजगंज को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है ।

उप जिलाधिकारी सदर रमेश वर्मा ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
