हमसफर ट्रेन से गिरकर युवक घायल, इलाज के दौरान मौत

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

महराजगंज जनपद के नगर पंचायत बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर आज सुबह 8 बजे चलती ट्रेन से उतरते की कोशिश में एक युवक घायल हो गया।  लोगो  के बताने के अनुसार युवक को काफी गंभीर चोंटे आयी। पूछे जाने पर युवक ने अपना नाम पंकज पाण्डेय  (40 वर्ष) निवासी हरैया थाना बृजमनगंज बताया तथा मोबाइल से अपने परिजनों को घटना की सूचना दी।

बृजमनगंज के स्टेशन मास्टर परशुराम ने युवक की मदद के लिए एंबुलेंस 108 तथा 112 को सूचना दी। इस घटना के बाद बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गया।थोड़ी देर में युवक के परिवार बुलेरो लेकर स्टेशन पर पहुंचे तथा युवक को ईलाज के लिए सिद्दार्थ नगर ले गए जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार गाडी नंबर 12572 हमसफर एक्सप्रेस दिल्ली से गोरखपुर आ रही थी बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर स्टापेज न होने के कारण ट्रेन में सवार पंकज पाण्डेय अपने घर के नजदीक बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में कूद पड़ा जिसके कारण उसे गंभीर चोटें आई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि सदर अस्पताल सिद्धार्थ नगर पहुचने पर डाक्टर ने कहा काफी देर हो गई। परिजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों का रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *