हर्षोदय टाइम्स / बिमलेश कुमार पाण्डेय
महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर गबड्डुआ गांव निवासी युवक बब्बी देवल के चेन्नई में अपहरण की घटना सामने आई है। बुधवार को रोज़गार के उद्देश्य से बैंगलोर के लिए निकला बब्बी देवल रास्ते में चेन्नई पहुंचा, जहां अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही घुघली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जनपदीय सर्विलांस सेल को सक्रिय किया। तकनीकी साक्ष्यों और सतर्कता के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक की लोकेशन ट्रेस की और चेन्नई से उसे सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस की तत्परता से युवक की जान बच सकी।
युवक के सुरक्षित मिलने पर परिजनों ने घुघली पुलिस और सर्विलांस टीम की जमकर सराहना की है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और अपहरण में शामिल आरोपियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस सफल अभियान से पुलिस की कार्यशैली पर आमजन का विश्वास और मजबूत हुआ है।

