हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज- 16 जनवरी 2026, जनपद में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं व्यापक जन-जागरूकता के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में पीएम सूर्यघर विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह विशेष कैंप तहसील दिवस के साथ आयोजित होगा, जिससे अधिक से अधिक नागरिक योजना का लाभ उठा सकें।
कैंप के दौरान जिलाधिकारी महोदय स्वयं उपस्थित रहकर आमजन को पीएम सूर्यघर योजना के लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया तथा अनुदान से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे और इच्छुक लाभार्थियों के आवेदन मौके पर ही स्वीकार किए जाएंगे, जिससे प्रक्रिया को सरल और त्वरित बनाया जा सके।
बताया गया कि पीएम सूर्यघर योजना के अंतर्गत सोलर पैनल स्थापित कर उपभोक्ता अपने बिजली बिल में उल्लेखनीय कमी ला सकते हैं। इसके साथ ही अतिरिक्त उत्पादित बिजली को ग्रिड में देकर आय अर्जित करने का अवसर भी मिलेगा। यह योजना स्वच्छ एवं नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के साथ-साथ आम नागरिकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

