गैंगस्टर एक्ट में बड़ी कार्रवाई, गैंग लीडर समेत दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

भिटौली/महराजगंज। जनपद महाराजगंज में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भिटौली थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित गैंग लीडर अरविंद यादव उर्फ बड़कू तथा उसकी सहयोगी माया देवी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।


यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में की गई। गिरफ्तारी मु0अ0सं0 08/2026, धारा 2(ख), 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अंतर्गत हुई है।

पुलिस के अनुसार गैंग लीडर अरविंद यादव उर्फ बड़कू (22 वर्ष) निवासी ग्राम गायघाट खुर्द, थाना रामगढ़ताल, जनपद गोरखपुर को 12 जनवरी 2026 की सुबह 04:45 बजे गिरफ्तार किया गया। वहीं उसकी सहयोगी माया देवी (38 वर्ष) निवासी नक्शा नंबर-01, लोहे की बेल्ली मीर हाल के पीछे, थाना चिलुआताल, जनपद गोरखपुर को सुबह 06:15 बजे हिरासत में लिया गया।

पुलिस का कहना है कि अभियुक्तगण भौतिक एवं अवैध लाभ के उद्देश्य से संगठित गिरोह बनाकर क्षेत्र में लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। गैंग लीडर अरविंद यादव के विरुद्ध गोरखपुर एवं महाराजगंज जनपदों में आर्म्स एक्ट, लूट सहित गंभीर धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। माया देवी का भी आपराधिक इतिहास रहा है।


पुलिस टीम की अहम भूमिका


इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी भिटौली मदन मोहन मिश्र, उपनिरीक्षक सचिदानंद कुमार, उपनिरीक्षक पूजा सिंह सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जनपद में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *