दोनो युवक शांति भंग में पाबंद, न्यायालय चालान
हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली, महराजगंज। पिपरा खादर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर दो युवकों की दबंगई से केंद्र संचालन प्रभावित होने का मामला प्रकाश में आया है। कार्यकर्त्री की शिकायत पर भिटौली पुलिस ने दोनों आरोपियों को शांति भंग की कार्यवाही में पाबंद करते हुए न्यायालय चालान कर दिया।
कार्यकर्त्री सविता चौरसिया ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह 18 से 20 अगस्त तक अवकाश पर थीं। उनकी अनुपस्थिति में सहायिकाएं नीतू शर्मा व विंदावती केंद्र का संचालन कर रही थीं। आरोप है कि इन्हीं दिनों गांव के गौरव और शिवम केंद्र पर पहुंचे और बदले की भावना से वीडियो बनाने लगे। जब सहायिकाओं ने उनके सवालों का जवाब दिया तो युवकों ने अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए अभद्रता की तथा कार्यकर्त्री को भी गाली-गलौज कर धमकाया।
पीड़िता ने कहा कि दोनों युवकों ने सहायिकाओं से गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी भी दी, जिसके चलते केंद्र संचालन बाधित हो गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
इस मामले में थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों को शांति भंग की धारा में पाबंद कर न्यायालय भेज दिया गया है।

