हर्षोदय टाइम्स / आत्मा सिंह
महाराजगंज।जनपद के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी जखीरा के खुशहालनगर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे पटरी पर एक अज्ञात महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष घुघली व चौकी प्रभारी जखीरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि गोरखपुर–नरकटियागंज रेलवे ट्रैक पर पिलर संख्या 351/21 के पास लगभग 30–32 वर्ष आयु की महिला का शव ट्रेन की टक्कर से दो हिस्सों में कटा हुआ क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा था। महिला की पहचान मौके पर नहीं हो सकी, क्योंकि घटना के समय आसपास कोई स्थानीय व्यक्ति मौजूद नहीं था।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस, जिला अस्पताल भेज दिया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा मृतका की शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस आसपास के थानों और रेलवे अधिकारियों से भी संपर्क कर जानकारी जुटा रही है।

