प्रकाश पर्व पर गूंजा गुरु का संदेश, लक्ष्मीपुर में श्रद्धा और उल्लास के साथ निकला नगर जुलूस

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महाराजगंज। सिख धर्म के दशवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर पर लक्ष्मीपुर कस्बे में श्रद्धा, उत्साह और अनुशासन के साथ नगर भ्रमण सह जुलूस निकाला गया। सिख समाज की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और गुरु साहिब के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया।


पिछले कई दिनों से चल रहे धार्मिक आयोजनों के क्रम में शुक्रवार को गुरुद्वारा साहिब से प्रभात फेरी के साथ नगर भ्रमण प्रारंभ हुआ। फूलों और झंडियों से सजे मार्गों से गुजरते हुए जुलूस ने अस्पताल रोड, डिपो रोड और स्टेशन रोड का भ्रमण किया। नगर की गलियों में शब्द कीर्तन, ढोल-नगाड़ों और ‘वाहे गुरु’ के जयकारों से आध्यात्मिक वातावरण बन गया।


नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर जुलूस का स्वागत किया। महिलाओं और बच्चों की सहभागिता विशेष रूप से उल्लेखनीय रही, जिन्होंने गुरु महिमा का गुणगान किया। कई घरों के सामने परंपरागत अरदास भी की गई। जुलूस का समापन पुनः गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर शांतिपूर्ण ढंग से हुआ।


इस अवसर पर विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी सहित ग्राम प्रधान एकमा सरदार तेजेंद्र पाल सिंह, मंटी सिंह, बांबी सिंह, संदीप सिंह, हरजीत सिंह, मोनू सिंह, सुनील सिंह समेत सिख समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। आयोजन ने सामाजिक समरसता और भाईचारे का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *