हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महाराजगंज जनपद के विकासखंड परतावल अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहद्दीनपुर बनकटिया स्थित एस.एम.डी. स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक गोरखनाथ दुबे एवं प्रधानाचार्य राम आशीष पासवान ने संयुक्त रूप से बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि मेहनत, अनुशासन और लगन से ही सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया तथा अभिभावकों और शिक्षकों से बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहयोग देने की अपील की।

