हर्षोदय टाइम्स /रतन पाण्डेय
परतावल/ महराजगंज : श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत परतावल वार्ड नंबर 12 परतावल- गोरखपुर मार्ग पर स्थित बॉम्बे बैट्री सर्विस के दूसरे तल्ले पर रात लगभग दो बजे के करीब सार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई , इस घटना में आग से लाखो का नुकसान हुआ है । स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड के कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया गया।
बॉम्बे बैट्री सर्विस के ऑनर मोहम्मद आयाज का कहना है कि हम रोज की तरह सोमवार शाम को दुकान बड़ा कर अपने निजी मकान गोरखपुर के लिए चले गए , देर रात हमे सूचना मिली की आपके दुकान में आग लग गई है । हम जैसे ही सुने की मेरे पैरो तले जमीन ही खसक गई और तुरंत गोरखपुर से परतावाल आए तो देखा कि हमारा सारा सामान बुरी तरह से जल चुका है ।
वही उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड व पुलिस के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया हम उन सभी लोगों का सदा आभारी रहूंगा।
