हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी
सिसवा बाजार/महराजगंज- 01/01/ 2026, गुरुवार को सिसवा विकास समिति ने नव वर्ष के अवसर पर श्रीरामजानकी मंदिर समिति उत्सव प्रांगण में सिसवा महोत्सव का आयोजन किया। इस महोत्सव में प्रतिभागियों ने लोक कलाओं को जीवंत करते हुए नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियां दीं।
महोत्सव में इस वर्ष के मुख्य आकर्षण फिल्म अभिनेता गोविंदा की हमशक्ल जूनियर गोविंदा ने अपने प्रस्तुति से दर्शकों को खूब हंसाने के साथ जमकर मनोरंजन कराया। महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि भूमि विकास बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष एवं समाजसेवी धरिंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरु भैया, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी प्रमोद गुप्ता आदि ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके उपरांत चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्राओं ने मां सरस्वती का वंदना कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया। इसके उपरांत नगर के रामकिशन मेमोरियल चिल्ड्रेन एकेडमी, स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल, मलवरी कॉन्वेंट स्कूल, आरपीआईसी इंटर कॉलेज, सीटी कान्वेंट स्कूल, किसान आदर्श इंटर कॉलेज सहित दर्जनों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विभिन्न प्रस्तुतियों में राष्ट्र प्रेम, श्रीराम व शिव भक्ति, लोकनृत्य, एकल व सामूहिक नृत्य जैसी विभिन्न विधाओं के माध्यम से लोक कलाओं को मंच पर साकार किया गया। कलाकृति इंस्टिट्यूट द्वारा प्रस्तुत ‘पत्नी चालीसा’ ने दर्शकों को खूब हंसाया। मिमिक्री स्टार अमर राज सक्सेना ने भी अपनी मिमिक्री से दर्शकों का मनोरंजन किया।
कार्यक्रम का संचालन उमेश ‘उमंग’ और रोशन मद्धेशिया ने किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल, सोमनाथ चौरसिया, लक्ष्मन तुलस्यान, अवधेश चौबे, निरंकार सिंह, अरुण पांडेय, शुभ्रा सिंह जायसवाल, महेंद्र त्रिपाठी, प्रमोद जायसवाल, बच्चनलाल गोंड, अश्वनी रौनियार, रोशनी केसरी, पूनम, प्रभा सोनी, विवेक चौरसिया सहित नगर के हजारों लोग उपस्थित रहे।


