चौक थाना क्षेत्र में संदिग्ध सड़क हादसा, नई नहीं पुरानी बाइक से निकला था युवक
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज जिले के चौक थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब ग्राम टीकर और पड़री कला के बीच सड़क किनारे नहर में एक युवक का शव उसकी मोटरसाइकिल के साथ मिला। सुबह करीब 8:15 बजे ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को बाहर निकलवाया।

युवक नहर में कम पानी के बीच मोटरसाइकिल सहित गिरा हुआ पाया गया, जिससे प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है। जांच के दौरान मोटरसाइकिल संख्या UP 56 W 1365 की ई-चालान के माध्यम से पहचान की गई। वाहन स्वामी का नाम सिंहासन पुत्र बिका निवासी सेखुई, थाना चौक पाया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान गौतम गुप्ता (23 वर्ष) के रूप में की। मृतक के भाई हरेंद्र गुप्ता ने बताया कि गौतम कुछ दिन पहले नई मोटरसाइकिल खरीदकर लाया था, लेकिन घटना वाले दिन वह पुरानी बाइक लेकर घर से निकला था।
घटनास्थल पर टूटी हुई हेडलाइट और सड़क किनारे बिखरे कांच के टुकड़े मिलने से हादसे की संभावना और प्रबल हो गई है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए।
चौक थाना प्रभारी ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है, वहीं पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

