रतन पाण्डेय परतावल
महराजगंज जिले के नगर पंचायत परतावल में स्थित राज गैस सर्विस के प्रोपराइटर राज नारायण ने बताया कि उपभोक्ताओं के लिए हिंदुस्तान पट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी के द्वारा कुछ नए नियम बनाए गए हैं। जिसमें सर्वप्रथम उन सभी उपभोक्ताओं का केवाईसी होना है। साथ में उन सभी उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर सिस्टम में रजिस्टर्ड करना है। इस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से गैस की बुकिंग भी करना है। तत्पश्चात 9889623456 से बुक करना अथवा 949360 2222 पर मिस कॉल करना है। तत्पश्चात इस रजिस्टर नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसके बाद इस ओटीपी से गैस की डिलीवरी की जाएगी।
