मुखबिर की सूचना पर अहिरौली मार्ग से दबोचा गया अभियुक्त, भेजा गया न्यायालय
हर्षोदय टाइम्स / आत्मा सिंह
महराजगंज। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत महराजगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ के मार्गदर्शन में थाना घुघली पुलिस टीम ने नाबालिग पीड़िता के साथ दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना घुघली में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 402/2025, धारा 65(1), 115(2), 332(A), 351(3), 352 BNS एवं 3/4(2) पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत दर्ज मामले में अभियुक्त सन्नी पुत्र विरेंद्र चौधरी, निवासी ग्राम पिपरिया करंजहा, थाना घुघली पर नाबालिग के घर में घुसकर दुष्कर्म करने, गाली-गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप है।
पुलिस द्वारा अभियुक्त की लगातार तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर 21 दिसंबर को सुबह लगभग 11:45 बजे ग्राम अहिरौली जाने वाली सड़क से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी करते हुए उसे माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में महिला एवं बाल अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है और ऐसे मामलों में आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

