सड़क हादसे में घायल युवक की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत, क्षेत्र में शोक

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

परतावल/महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल–गोरखपुर मार्ग पर अमवा चौराहे के समीप हुए सड़क हादसे में घायल व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान ग्राम पिपरिया निवासी सुनीत कुमार शर्मा (45) पुत्र बांके शर्मा के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार 14 दिसंबर को रविवार सुबह करीब 10 बजे वह सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद परिजन उन्हें गोरखपुर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से चिकित्सकों ने हालत नाजुक बताते हुए लखनऊ रेफर कर दिया। बुधवार सुबह लखनऊ के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

मौत की सूचना मिलते ही श्यामदेउरवा पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

सुनीत कुमार शर्मा क्षेत्र में सामाजिक और सेवाभावी व्यक्ति के रूप में पहचाने जाते थे। वे निजी क्लिनिक के माध्यम से गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करते थे। उनके असामयिक निधन से गांव सहित आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *