झपकी बनी हादसे की वजह, पोल से टकराई कार

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


गार्डन ट्रीट के सामने अनियंत्रित हुई  कार, बाल–बाल बचे यात्री

परतावल/महाराजगंज। शुक्रवार दोपहर परतावल–गोरखपुर मुख्य मार्ग पर  उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गार्डन ट्रीट के सामने तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय पोल के पास गार्डन ट्रीट के दो कर्मचारी काम कर रहे थे, जो कुछ ही कदम की दूरी पर होने के कारण सुरक्षित बच गए। बताया जा रहा है कि कार चालक महेंद्र शाही गोरखपुर से कप्तानगंज की ओर जा रहे थे। इसी दौरान वाहन चलाते समय उन्हें अचानक झपकी आ गई, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और वह पोल से जा भिड़ी।

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कराने में मदद की। लोगों का कहना है कि यदि हादसा कुछ सेकंड पहले या बाद में होता, तो बड़ी जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *