हर्षोदय टाइम्स / विमलेश कुमार पाण्डेय
घुघली (महराजगंज)। घुघली विकासखंड के ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के बैनर तले ग्राम सचिवों ने शुक्रवार को ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था के विरोध में खंड विकास कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। सचिवों ने इसे अव्यवहारिक बताते हुए तत्काल प्रभाव से निर्णय वापस लेने की मांग की।
धरना स्थल पर उपस्थित सचिवों ने कहा कि शासन द्वारा लागू की गई ऑनलाइन हाजिरी प्रणाली ग्राम स्तर के कार्यों के अनुकूल नहीं है। सचिवों ने आरोप लगाया कि सरकार न केवल ऑनलाइन उपस्थिति थोप रही है बल्कि गैर विभागीय कार्यों में भी लगा रही है, जो किसी भी स्थिति में न्यायोचित नहीं है। सचिवों ने चेतावनी दी कि यदि निर्णय वापस नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
ग्राम सचिवों ने खंड विकास अधिकारी राजकुमार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि ऑनलाइन हाजिरी से सचिवों के नियमित कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है और यह तंत्र सिर्फ उत्पीड़न का माध्यम बन गया है। सचिवों ने सरकार से इस निर्णय को तत्काल वापस लेने की मांग की।
इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी अवनीश वर्मा, मोहम्मद खालिद, ऋषिकेश यादव, रामकिशोर वर्मा, बृजेंद्र कपिल श्रीवास्तव, रोशनी सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी अनुज कुमार, दीप्ति जायसवाल, अभिषेक मणि त्रिपाठी, विपिन कन्नौजिया, नागेंद्र पांडेय एवं रंगपाल चौधरी सहित अन्य सचिव धरने पर मौजूद रहे।

