नशे में चूर युवक ने झोलाछाप पर किया चापड़ से हमला, कान काटकर फरार होने से पहले भीड़ ने दबोचा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज। चौक थाना क्षेत्र के टीकर परसौनी चौराहे पर शुक्रवार शाम एक सनसनीखेज वारदात ने माहौल दहला दिया। लगभग साढ़े चार बजे नशे के नशे में झूमता एक युवक झोलाछाप डॉक्टर पर टूट पड़ा और तेजधार चापड़ से हमला कर उसका कान काट दिया। हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

घटना खोस्टा देशी शराब की दुकान के सामने की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुकठियां निवासी झोलाछाप राजकुमार प्रजापति रोजाना की तरह अपने क्लिनिक पर मरीज देख रहे थे। इसी दौरान खोस्टा रहने वाला सूरज नशा कर क्लिनिक के बाहर उन्मादी हरकतें करने लगा। राजकुमार के बाहर आते ही बातों-बातों में विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते सूरज पास की मुर्गा दुकान से चापड़ उठाकर ताबड़तोड़ वार करने लगा। बचने का प्रयास कर रहे राजकुमार पर धारदार वार इतना जोरदार था कि उनका बायां कान कटकर अलग जा गिरा।

घायल डॉक्टर के चीखते ही लोगों की भीड़ जुट गई। इसी बीच आरोपी ने एक और वार कर मौत की नीयत से सिर निशाना बनाया, मगर वार चेहरे को छूते हुए निकल गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत आरोपी को पकड़कर जमकर धुनाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

खून से लथपथ हालत में राजकुमार को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

चौक थाने के प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश गुप्त ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है और उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।

वारदात के बाद से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल है। स्थानीय लोगों ने शराब के ठिकानों के बाहर रोज होने वाली अराजकता पर रोक लगाने की मांग भी तेज कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *