हर्षोदय टाइम्स / विमलेश कुमार पाण्डेय
महराजगंज। घुघली क्षेत्र के खुशहालनगर रेलवे स्टेशन के पास सोमवार की सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई। रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में करीब 22 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध हालात में बरामद हुआ। शव के हाथ–पैर रस्सी से बंधे थे और चेहरे व सीने पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई है।
मामले की सूचना मिलते ही एएसपी और घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बारीकी से छानबीन की। शव के पास से टूटी हुई मोबाइल स्क्रीन, ₹100 का नोट, एक जूता और युवक की टी–शर्ट बरामद हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस टीम उसकी पहचान और वारदात की सच्चाई का पता लगाने में जुटी हुई है।
इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और तरह–तरह की चर्चाएँ तेज हो गई हैं।

