हर्षोदय टाइम्स/ बिमलेश कुमार पाण्डेय
घुघली/महाराजगंज। नगर पंचायत घुघली इन दिनों कूड़ा निस्तारण की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। हनुमानगढ़ी टैक्सी स्टैंड पर सड़क किनारे लगे कूड़े के ढेर प्रशासन की स्वच्छता संबंधी दावों की पोल खोल रहे हैं। वार्डों में नियमित सफाई न होने से जगह-जगह गंदगी फैली रहती है, जिससे बीमारियों का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है।
नगर के सिसवा रोड पर सड़क से कुछ दूरी पर एमआरएफ सेंटर का निर्माण तो हो गया है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि सेंटर पर आज तक मशीन ही नहीं लग पाई। नतीजतन, नगर से उठाया गया कूड़ा उचित ढंग से निस्तारित नहीं हो पा रहा है। वार्डों से कूड़ा नियमित रूप से एमआरएफ सेंटर भी नहीं भेजा जाता, जिससे मोहल्लों में गंदगी की समस्या बनी रहती है।
नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी प्रियंका मिश्रा ने बताया कि सिसवा रोड पर बने एमआरएफ सेंटर पर ही नगर का कूड़ा गिराया जाता है। सेंटर पर कार्य बाधित होने के कारण मशीन अब तक नहीं लग सकी है, हालांकि टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द मशीन स्थापना कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि टैक्सी स्टैंड पर कूड़े का उठान शीघ्र कराया जाएगा।
अधिशासी अधिकारी ने यह भी बताया कि हनुमानगढ़ी टैक्सी स्टैंड के पास कुछ दुकानदार गड्ढा पाटने के लिए कूड़ा गिरा देते हैं, जिससे वहां कूड़े का ढेर जमा हो गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर नगर पंचायत गंभीर है और स्थिति सुधारने के लिए कार्यवाही जारी है।

