मंगलौर में करंट लगने से बरवा खुर्द के दो युवकों की दर्दनाक मौत,गांव में पसरा मातम, परिजन कर्नाटक के लिए रवाना

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/बिमलेश कुमार पाण्डेय

(घुघली) महराजगंज। घुघली थाना क्षेत्र के बरवा खुर्द गांव के दो युवकों की कर्नाटक के मंगलौर में काम के दौरान करंट लगने से मौत होने की खबर ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। सोमवार को हुई इस दुर्घटना की सूचना देर रात परिजनों तक पहुंची, जिसके बाद गांव में मातम और सन्नाटा छा गया।

सूत्रों के अनुसार 21 वर्षीय विवेक साहनी पुत्र चौथी साहनी और 22 वर्षीय विशाल साहनी पुत्र संतोष साहनी पिछले करीब पांच वर्षों से मंगलौर में पेंटिंग का कार्य कर रहे थे। कुछ ही दिन पहले दोनों गांव से वापस लौटे थे और सोमवार को रोज की तरह काम पर गए थे। पेंटिंग के दौरान अचानक करंट की चपेट में आने से दोनों मौके पर ही गिर पड़े। साथियों ने तुरंत उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना कर्नाटक पुलिस ने देर रात परिजनों को फोन पर दी। हादसे के बाद प्रशासनिक औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए परिजन मंगलवार सुबह ही कर्नाटक के लिए रवाना हो गए। गांव में हर किसी की आंखें नम हैं और माहौल गमगीन है।

ग्रामीणों ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि शोकाकुल परिवारों को आर्थिक सहायता और हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाए, ताकि इस दर्दनाक हादसे में टूट चुके परिवारों को संबल मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *