हर्षोदय टाइम्स/आत्मा सिंह बारीगांव
महराजगंज। घुघली थाना क्षेत्र के बरवा खुर्द गांव में बीती रात एक झोपड़ी में लगी आग से पूरे परिवार का सारा सामान जलकर राख हो गया। यह घटना आंगनबाड़ी केंद्र के पास स्थित लक्ष्मी बासफोड़ की कच्ची रिहाइश में हुई। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य झोपड़ी के अंदर सो रहे थे, लेकिन समय रहते उन्होंने बाहर निकलकर अपने जान बचाए।
आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में झोपड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई। पीड़ित परिवार के अनुसार, जली हुई वस्तुओं में खाद्य सामग्री, बच्चों की किताबें, कपड़े, नगदी, गहने और कुछ विद्युत उपकरण शामिल थे।
पीड़ित लक्ष्मी बासफोड़ और उनके पति राजेश बासफोड़ ने आगजनी को साजिश बताया है। उनका कहना है कि गांव के कुछ लोग पुरानी रंजिश के चलते उन्हें पहले भी धमकाते रहे हैं। दंपती ने यह भी दावा किया कि सामाजिक कारणों के चलते उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा है, और इसी क्रम में झोपड़ी में आग लगाने की कोशिश की गई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची और आगजनी की जांच शुरू कर दी। पीड़ित परिवार ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

